CM नेे नौनिहालों को दवा पिलाकर पोलियो कार्यक्रम का किया शुभांरभ

हल्द्वानी/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी के सुपुत्र के विवाह में शामिल होने पहुॅचे प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आर्मी हैलीपेड के नज़दीक आर्मी हाॅस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए पोलियो बूथ में पहुॅचकर नौनिहालों को पोलियो दवा पिलाकर पोलियो कार्यक्रम का शुभांरभ किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि नवजात बच्चों को पोलियो जैसी घातक बीमारियों से बचाने के लिए जरूरी है कि हम सभी जागरूक अभिभावक के तौर पर अपने बच्चों को पोलियो खुराक अवश्य पिलवाये। उन्होंने कहा कि लोगो की जागरूकता के कारण देश एवं प्रदेश से पोलियो का सफाया हो चुका है लेकिन हमें एहतियात के तौर पर आयोजित होने वाले पोलियो दिवसों में अपने बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलानी चाहिए।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, मुख्य मंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी विजय बिष्ट, दर्जाधारी मंत्री प्रकाश हरबोला सहित चन्दन बिष्ट, सुरेश तिवारी, प्रकाश रावत,के अलावा डीआईजी जगतराम जोशी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.भारती राणा, उप जिलाधिकारी विवेक राॅय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ.अजय कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *