CM त्रिवेन्द्र सिह रावत का किया गया भव्य स्वागत

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। लोकसभा चुनाव में उत्तराखण्ड में पांचो सीटों पर विजय के साथ पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी की विजय के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री  भगत सिह कोश्यारी, राज्य सरकार में मंत्री विधायक पदाधिकारी व बडी़ संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थें।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी व अमित शाह की जबरदस्त कार्यशैली केन्द्र व राज्य के विकास कार्यो को ध्यान में रखते हुए जनता ने भाजपा के पक्ष में वोट किया। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए उनका धन्यवाद कियां। उन्होने कहाॅ कि चुनाव में जनता ने केन्द्र व राज्य सरकार के कार्यौ पर मुहर लगाने का कार्य किया और भाजपा को स्पष्ट बहुमतदिया, कांग्रेस का वोट प्रतिशत 32 पर सिमट गया। जबकि भारतीय जनता पार्टी का मत प्रतिशत अब तक का सर्वाधिक 62 प्रतिशतके लगभग रहा हैं। श्री रावत ने कहाॅ पूरे चुनाव में कांग्रेस ने अपनी वाणी पर नियऩ्त्रण खो दिया और अभद्रता की सारी सीमायें कांग्रेस लांघ चुकी हैं। जिसका जनता ने उन्हे मत के रूप में उनके घमण्ड को चकनाचूर करने के लिए कांगे्रस के खिलाफ मतदान करके अपने गुस्से का इजहार किया।
श्री रावत ने कहा कांग्रेस ईवीएम पर उगंली उठाकर प्रजातंन्त्र व देश के आम मतदाता का अपमान करनेपर तुली हैं उन्होने कांग्रेस को वाणी पर नियन्त्रण रखने की सलाह दी उन्होने उत्तराखण्ड से विभिन्न राज्यों में चुनाव चुनाव प्रचारहेतु गये कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया साथ ही कुछ नक्कसल प्रभावित क्षेत्र पश्चिम बंगाल केरल छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचारके दौरान जिन कार्यकर्ताओं ने अपने प्राणों की आहूति दी उन कार्यकर्ताओं को भावभीनी श्रदांजलि अर्पित की उन्होन कडे़ शब्दों में कहा कि सरकार किसी प्रकार के दबाव में काम नही करेगी और हम किसी भी ब्लैक मेलर के आगे झुकने वाले नही है, यह स्पष्ट रूप से वे लोग समझ लेें। उन्होने चुटकी लेते हुए कहा कि कांगे्रस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (हरदा) के नाम के आगे आ की मात्रा लगी हैं। अब लोग उन्हे हरदा की जगह हारदा पुकारने लगे हैं।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री भगत सिह कोश्यारी टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाहव प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल द्वारा भी अपने विचार रखें गये। सभा का संचालन प्रदेश महामंत्री व विधायक  खजानदास द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरकार में मंत्री मदन कौशिक व डा॰ धनसिह रावत व मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक हरवंश कपूर, गणेश जोशी, आई जी मैन, जिलाध्यक्ष शमशेर पुण्डीर, महानगर अध्यक्ष विनय गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति गैरोला, प्रदेश मीडिया प्रभारी डा॰ देवेन्द्र भसीन, बीरेन्द्र विष्ट, हरीश नांरंग सहित सैकडो़ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *