नैनीताल/देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। आगामी 30 दिसम्बर को छावनी परिषद नैनीताल में बहुउदेशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। जानकारी देते हुए जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी ने बताया कि प्रातः 11 बजे छावनी परिषद नैनीताल में शिविर का आयोजन होगा। शिविर मे उप मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल, परियोजना अधिकारी स्वजल, अधिशासी अभियंता विद्युत, लोक निर्माण विभाग, जिला कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, ईओ नगर पालिका, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, खण्ड विकास अधिकारी भीमताल मौजूद रहेंगे।