देहरादून,(विनीत गुप्ता)। BJP के प्रदेश मीडिया विभाग की मंगलवार को समीक्षा बैठक आयोजित हुई। प्रदेश महामंन्त्री संगठन श्रीमान अजेय जी ने मीडिया विभाग की विस्तृत समीक्षा की तथा नए कार्यों का रोडमैप तैयार किया गया।
बैठक का संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने किया बैठक में विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए प्रदेश महामंन्त्री संगठन श्री अजेय ने सोशल मीडिया वॉलिंटियर का वर्गीकरण बूथ स्तर तक करने के लिए कहा जिसमें सामाजिक रूप से हर वर्ग को जोड़ा जाना चाहिए। श्री अजेय जी ने इन ग्रुप्स में सेवानिवृत्त कर्मचारियों, युवाओं, महिलाओं अधिवक्ता, चिकित्सक, शिक्षा जगत से जुड़े प्रतिष्ठित लोगों को भी जोड़ने पर जोर दिया।
श्री अजेय जी ने सोशल मीडिया की बूथ स्तर तक मीडिया की मंडल स्तर तक मॉनिटरिंग करने के लिए भी कहा। श्री अजेय ने प्रवक्ता व सह मीडिया प्रभारियों को जिलों के प्रवास में जाकर जिला व मंडल में किये जारहे कार्यों की भी समीक्षा करने को कहा। बैठक में संगठन मंत्री ने सभी पदाधिकारियों से जिला मीडिया प्रभारियों से भी समन्वय बनाने के लिए कहा गया।
बैठक में प्रदेश प्रवक्ता व सह मीडिया प्रभारीओं के कार्य विभाजन पर भी चर्चा हुई । बैठक में मीडिया टीम के सभी सदस्यों ने अपने सुझाव दिए। बैठक में प्रदेश प्रवक्ता श्री सुरेश जोशी, श्री विनय गोयल,श्री विनोद सुयाल, श्री विपिन कैंथोला, श्री नवीन ठाकुर, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल, श्री सुनील सैनी, श्री संजीव वर्मा, मीडिया संपर्क प्रमुख श्री राजीव तलवार, सोशल मीडिया सयोंजक श्री शेखर वर्मा आदि उपस्थित रहे।