गढ़वाल का विकास न्यूज, देहरादून। कुंभ मेले में कोरोना जांच रिपोर्ट घोटाला मामले को लेकर आज ऋषिकेश में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा की कुंभ मेले में देश का सबसे बड़ा टेस्ट घोटाले से आज उत्तराखंड का नाम भाजपा सरकार ने शर्मसार किया है, इतनी बड़ी संख्या में श्रधालुओ का हरिद्वार में कुम्भ मेले के दौरान आगमन हुआ था तब भी जहाँ उत्तराखंड के अन्य जिलो का अप्रैल माह में पॉजिटिविटी रेट औसतन 14.2 पर्सेंट था वही हरिद्वार का पॉजिटिविटी रेट औसतन 2.8 पर्सेंट था।
खरोला ने कहा की इतने बड़े घोटाले पर न्यायिक जांच होनी चाहिए। इसके साथ सीएम को पूरे प्रदेश में कोरोना जांच का ऑडिट कराना चाहिए और खुद स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। मात्र चेहरा बदला है चरित्र नहीं। सरकार के अधिकारी और नेताओं ने मिलकर इतने बड़े घोटाले को अंजाम दिया है।