देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में मंत्रिमण्डल विस्तार पर चर्चा के बाद इस बारे में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को सौंप दिया गया।
रविवार को बीजापुर गेस्ट हाउस में हुई भाजपा कोर कमेटी की बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई। चर्चा के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंत्रिमण्डल के विस्तार पर निर्णय लेने का अधिकार मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को दे दिया जाए। वह स्वविवेक से इस मामले में फैसला लेंगे।