BJP प्रदेश अध्यक्ष ने PM का किया आभार व्यक्त

करोडो़ श्रद्धालुओं की भावना पूरी होगी: बंशीधर भगत
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज संसद में श्री राम जन्मभूमि पर श्री राम मंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट गठित किये जाने की घोषणा का स्वागत करते हुये उनके प्रति आभार व्यक्त किया। श्री भगत ने कहा कि अब करोडा़ें श्रद्धालुओं की भावना के अनुरूप अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य व दिव्य मंदिर का निर्माण हो सकेगा।
आज भाजपा प्रदेश कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बशीधर भगत ने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण की माॅग लम्बे समय से चली आ रही थी और भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा इस विशय के साथ स्वयं को जोड़कर रखा। जैसा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा कि ये विशय उनके हृदय के निकट रहा है। श्री भगत ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर उनकी भी भवनायें श्री राम मंदिर के साथ जुडी़ रही है और वे स्वयं भी श्री राम मंदिर निर्माण के आन्दोलन के साथ जुडें रहे। उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण के साथ देष विदेष केे करोडो़ करोडों श्रद्धालुओं की प्रत्यक्ष व परोक्ष की सहभागिता रही है। उत्तराखण्ड के लोंगों ने भी इस आन्दोलन में सक्रिय योगदान दिया।
उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय में केन्द्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिस प्रकार से तथ्यों के आधार पर पैरवी की गयी और जिस रूप में उच्चतम न्यायालय ने अपना निर्णय दिया है वह अपने आप में ऐतिहासिक महत्व का है। यह हमारे लिये सौभाग्य की बात है कि करीब 450 वर्श बाद बनने वाले श्री राम मंदिर निर्माण के हम प्रत्यक्षदर्षी होगे और हमारी आने वाली पीढ़िया इस महान कार्य से प्रेरित होती रहेगी।
श्री भगत जी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार एक स्वायत्त ट्रस्ट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का गठन किया जायेगा और इसी क्रम 5 एकड़ भूमि वक्फ बोर्ड को प्रदान की जायेगी। जैसा कि गृह मंत्री श्री अमित षाह जी ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होगें जिनमें से एक ट्रस्टी एक दलित समाज से रहेगा। यह निर्णय सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने वाला यह निर्णय अभूत पूर्व है। करोडो़ लोगों का षदियों का इन्तजार षीघ्र समाप्त होगा वे प्रभू श्री राम के जन्मभूमि पर उनके भव्य मंदिर में दर्शन कर पायेगे।
श्री भगत जी ने कहा कि आज जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा संसद में मंदिर ट्रस्ट बनाये जाने की घोशणा की गयी है यह एक बडा़ ऐतिहासिक दिन है और हम इसके लिये एक बार फिर हम प्रधानमंत्री जी को बधाई व धन्यवाद देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *