नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल को उनके पद से हटाकर उन्हें नई जिम्मेदारी दी है। रामलाल आरएसएस का सह संपर्क प्रमुख बनाया गया है। बता दें कि आरएसएस के इस बदलाव को रामलाल की संठगन में मूल वापसी के तौर पर भी देखा जा रहा है।
इधर बीजेपी में उनकी जिम्मेदारी सह संगठन मंत्री वी सतीश निभाएंगे। हालांकि वी सतीश के नाम की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उनका नाम ही सबसे आगे चल रहा है। बता दें कि बीजेपी में राष्ट्रीय संगठन महासचिव संघ का वरिष्ठ प्रचारक होता है, जो बीजेपी और आरएसएस के बीच समन्वय का काम करता है। 2006 से रामलाल को बीजेपी में संगठन महासचिव की जिम्मेदारी दी गई थी। रामलाल एक दशक से बीजेपी के संगठन में जिम्मेदारी संभाल रहे थे. अब उनकी आरएसएस में वापसी हो गई है।