BJP: अभियान को गति देने और निगरानी को वरिष्ठ पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत ने कोरोना संकट के मद्देनजर पार्टी द्वारा आमजन, खासकर गरीब, असहाय, बुजुर्गों  व जरूरतमंदों की मदद के लिए चलाए जा रहे अभियान को गति देने और उसकी सतत निगरानी के लिए विभिन्न स्तरों पर वरिष्ठ पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी  अजेंद्र अजय ने बताया कोरोना संकट के चलते पार्टी द्वारा जरूरतमंदों की मदद और प्रधानमंत्री केयर फंड में धन जुटाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया है। अभियान को गति देने के लिए और इसकी विभिन्न स्तरों पर निगरानी के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत द्वारा आज वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशों के क्रम में आज प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप कुमार ने नियुक्त पदाधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करने के साथ ही प्रतिदिन की रिपोर्ट निर्धारित समय पर प्रदेश को प्रेषित करने को कहा है।
उन्होंने बताया कि पार्टी ने सभी जिलों में जिला अध्यक्षों से समन्वय के लिए वरिष्ठ नेताओं को जिला समन्वयक की जिम्मेदारी दी है। श्री विनय गोयल व श्री विनोद सुयाल (उत्तरकाशी), श्री आदित्य चौहान व श्री विजय कप्रवान (चमोली), श्री अनिल साहू व श्री बलवीर गुनियाल (रुद्रप्रयाग), श्री पुनीत मित्तल व श्रीमती नीरु देवी (टिहरी), श्री अनिल गोयल (देहरादून), श्रीमती कुसुम कंडवाल (देहरादून महानगर), श्री कुलदीप कुमार (हरिद्वार), श्री खजान दास व श्रीमती मधु भट्ट (पौड़ी गढ़वाल), श्री कैलाश शर्मा (पिथौरागढ़), श्री राजेंद्र बिष्ट (बागेश्वर), श्री आशीष गुप्ता व श्री अंबादत्त आर्य (अल्मोड़ा), श्री पुष्कर काला (चंपावत), श्री खिलेंद्र चौधरी व श्रीमती किरण देवी (नैनीताल), श्री मनोज कुमार व श्री देवेंद्र ढैला (उधम सिंह नगर) को जिला समन्वयक बनाया गया है।
भाजपा ने अपने पांच-पांच विधायकों के साथ समन्वय के लिए एक -एक वरिष्ठ नेता को समन्वयक बनाया है। यह सभी समन्वयक प्रतिदिन विधायकों से वार्ता कर उनके क्षेत्र में चल रही गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करेंगे और किसी प्रकार की कठिनाई पैदा होने पर जिलों के प्रभारी मंत्रियों के माध्यम से समाधान का प्रयास करेंगे।
श्री नरेश बंसल, श्री ज्योति प्रसाद गैरोला, श्री मयंक गुप्ता, डॉ देवेंद्र भसीन, श्री अनिल गोयल, श्री गजराज सिंह बिष्ट, श्री खिलेंद्र चौधरी, श्री आशीष गुप्ता, श्री कैलाश शर्मा को 5-5 विधायकों के साथ समन्वय का जिम्मा सौंपा गया है।
इसके अलावा पार्टी ने 30 नेताओं को अपने 252 मंडलों का समन्वयक नियुक्त किया है। मंडल समन्वयक मंडल अध्यक्षों व मंडल के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत कर प्रतिदिन पूरा विवरण जिला अध्यक्षों के माध्यम से प्रदेश को भेजेंगे।
श्री वीरेंद्र सिंह बिष्ट, श्री महावीर रांगर, श्री नवीन ठाकुर, श्री विपिन कैंथोला, श्री शैलेंद्र बिष्ट, श्री मनवीर चौहान, श्रीमती रितु खंडूरी, श्री रिपुदमन सिंह रावत श्री राजकुमार पुरोहित, श्री राकेश गिरी, श्रीमती दीप्ति रावत भारद्वाज, श्री मूरत राम शर्मा, श्री रविंद्र कटारिया, श्री राजेंद्र अंथवाल, श्री कृष्ण कुमार सिंघल, श्री विनोद आर्य, श्री अतर सिंह तोमर, श्री शादाब शम्स, श्री प्रकाश रावत, श्री दीपक मेहरा, श्री कुंदन लटवाल, श्री राजेश कुमार, श्री राकेश राणा, श्री अनिल चौहान, श्री दान सिंह रावत, श्री सुशील चौहान, श्री शोभाराम प्रजापति, श्रीमती रेनू अधिकारी, श्री देवेंद्र ढैला व श्री अंबा दत्त आर्य को मंडल समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *