देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। भाजपा के अनुशासन की धज्जियां उड़ा रहे पार्टी के विधायकों को नोटिस जारी किया गया है। पार्टी ने दो विधायकों को आज कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि इस बार कड़ी कार्रवाई होगी।
भट्ट ने कहा कि विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन औैर देशराज कर्णवाल जिस तरह से सार्वजनिक मंचों पर विवादित बयानबाजी कर रहे हैं, वे कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है। भाजपा में अनुशासन सर्वोपरी है। अगर दोनों को कोई समस्या हैए तो पार्टी नेतृत्व को अवगत करवा चाहिए था। हरिद्वार के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल को पार्टी ने नोटिस जारी कर दिया।
उधर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट ने खानपुर के विधायक श्री कुँवर प्रणव चैम्पियन व झबरेडा के विधायक श्री देशराज कर्णवाल के मध्य जिस प्रकार से खुला विवाद चल रहा है और मीडिया के माध्यम से जो सामने आ रहा है उसे गम्भीरता से लिया है। आज श्री भट्ट ने इस बारे में पहले प्रदेश महामंत्री श्री नरेश बंसल व श्री खजान दास से विस्तार से चर्चा की और फिर दोनो विधायकों को अनुशासन हीनता के आरोप के अंतर्गत नोटिस भेजने का निर्णय लिया। इस बारे में प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने दोनों विधायकों को नोटिस प्रेषित कर दिए। दोनों विधायकों को एक सप्ताह में अपना उत्तर देने के लिए कहा गया है।