भाजपा: शक्तिकेंद्र बैठको में होगी बूथ स्तर कार्यक्रमो की समीक्षा

देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तर पर आयोजित हुए कार्यक्रमों की समीक्षा करेगी। यह समीक्षा बैठक शक्ति केंद्रों पर 3 जनवरी से 10 जनवरी तक होंगी।

इन समीक्षा बैठकों को लेने वाले पदाधिकारियों को प्रदेश महामन्त्री (संगठन) श्री अजेय जी प्रशिक्षण देंगे। देहरादून जिले के पदाधिकारियों को वृष्पतिवार को प्रदेश मुख्यालय में प्रत्यक्ष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि 3 जनवरी से 10 जनवरी तक पूरे प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तर पर हुए सभी कार्यक्रमो की समीक्षा करेगी।जिसके लिए प्रत्येक शक्ति केंद्र पर बैठके आयोजित की जाएंगी। शक्तिकेन्द्र पर होने वाली इन बैठकों में जिले व जिले से ऊपर के पदाधिकारी बैठक लेंगे और बैठक लेने वाले सभी पदाधिकारियों को कल प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
प्रदेश के 12 जिलों को के पदाधिकारियों को वर्चुअल व महानगर देहरादून के पदाधिकारियों की प्रत्यक्ष रूप से प्रदेश कार्यालय में में श्री अजेय जी बैठक लेंगे।
श्री अजेय जी प्रदेश मुख्यालय में प्रातः 11 बजे महानगर देहरादून के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। उक्त बैठकों में गढ़वाल व कुमायूं मंडलो के कुछ शक्तिकेन्द्रों की बैठक में प्रदेश महामंत्री संग़ठन प्रदेश महामंन्त्री व प्रदेश पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे।
श्री चौहान ने बताया कि इस प्रशिक्षण बैठक में शक्ति केन्दों की बैठक में शामिल होने वाले जिले व प्रदेश पदाधिकारी ही भाग लेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *