पर्वतारोही सविता कंसवाल ने राज्यपाल से की भेंट
देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी से राजभवन में सोमवार को एवरेस्ट मैसिफ एक्सपीडिशन के लिए चयनित जनपद उत्तरकाशी निवासी पर्वतारोही सविता कंसवाल ने भेंट की। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड की बेटियां बहादुर हैं और अपनी मेहनत के बल पर आज हर क्षेत्र में आगे हैं। उन्होंने कहा कि सविता ने साबित कर दिया है कि आर्थिकी रूप से कमजोर बच्चे भी अपनी मेहनत के बल पर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान बना सकते हैं। उन्होंने सविता को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। कहा कि सविता का चयन इस महत्वपूर्ण अभियान के लिए होने से अन्य बेटियों को भी प्रेरणा मिलेगी। राज्यपाल ने एवरेस्ट मैसिफ अभियान के लिए जाने पर सविता कंसवाल और पिथौरागढ़ के मनीष कसनियाल को शुभकामनाएं देते हुए मां गंगा व बाबा विश्वनाथ से अभियान की सफलता की कामना की है।