अपनी ही सरकार पर सवाल उठा रहे भाजपा विधायक: करन महारा

देहरादून 07 जून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। केदारनाथ विधायक शेला रानी रावत द्वारा मुख्य सचिव को केदारनाथ यात्रा में हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर सौंपा गए शिकायती पत्र /ज्ञापन पर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने चुटकी ली है।

महारा ने कहा कि केदारनाथ से भाजपा विधायक के पत्र में हुबहू वही बातें कही गई हैं जो कांग्रेस पार्टी इतने दिनों से सरकार से कह रही है। म्हारा ने कहा कि शैला रानी रावत के मुख्य सचिव को दिए गए पत्र से यह बात तो साफ हो गई कि चारधाम यात्रा में व्यवस्थाओं की कमियों को लेकर कांग्रेस पार्टी जो बात कह रही थी वह सिर्फ एक विपक्षी दल होने के नाते राजनीतिक विरोध नहीं था बल्कि सत्ता पक्ष आंखों में पट्टी बांधकर धृतराष्ट्र बने रहना चाहता है।

महारा ने कहा की यात्रियों की सीमा निर्धारित होनी चाहिए, यात्रा मार्ग में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चाक-चौबंद होनी चाहिए यह सभी बातें मुख्य विपक्षी दल होने के नाते कांग्रेस ने बहुत पहले ही सरकार को आगाह कर दिया था परंतु सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंगी और आज हालात ये हैं की चार धाम यात्रा में मौतों का आंकड़ा रिकॉर्ड पार कर चुका है परंतु धामी सरकार अभी भी चेतने का नाम नहीं ले रही है।

महारा ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि भाजपा के विधायकों ने अपनी ही सरकार पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए हो इससे पहले भी मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस लगातार स्मार्ट सिटी में हो रहे निर्माण कार्यों की वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त होने की शिकायतें हर पटल से करती रही है परंतु प्रचंड बहुमत और ट्रिपल इंजन की सरकार बन जाने के बाद धामी सरकार कुंभकरण की नींद में सो चुकी है ।महारा ने कहा की हद तो तब हो गई जब अब भाजपा के विधायक राजपुर से खजान दास और धर्मपुर से विनोद चमोली ने भी स्मार्ट सिटी में हो रहे निर्माण कार्यों पर बड़े सवालिया निशान लगा दिए हैं। म्हारा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की कही हुई हर बात को सत्तारूढ़ दल यह कह कर अनदेखा कर देता है कि कांग्रेस पार्टी राजनीतिक रोटियां सेक रही है परंतु आज भाजपा को अपने ही विधायकों के द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब तो कम से कम देने ही चाहिए।।

महारा ने कहा कि शैला रानी रावत के पत्र में ज्यादातर बिंदु कांग्रेस द्वारा धामी सरकार को दिए गए सुझावों की पुनरावृति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *