अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर CIMS कॉलेज में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

– सेवा, समर्पण और संवेदना को समर्पित रहा सीआईएमएस कॉलेज का नर्स दिवस समारोह

देहरादून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर सीआईएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कुंआवाला, देहरादून में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह दिवस महान नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती पर प्रत्येक वर्ष 12 मई को मनाया जाता है, और इसका उद्देश्य नर्सिंग पेशे से जुड़े लोगों के योगदान को सम्मान देना होता है।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज, देहरादून के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, बल्कि मानवता की सेवा का पवित्र माध्यम है। हर नर्स एक योद्धा है जो निस्वार्थ भाव से मरीजों की देखभाल करती है।

कॉलेज की प्रधानाचार्या चेतना गौतम ने छात्राओं और स्टाफ का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “यह दिवस हमें यह याद दिलाता है कि सेवा, करुणा और धैर्य ही नर्सिंग के स्तंभ हैं। हमारे संस्थान की नर्सें हर परिस्थिति में उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए तैयार हैं।

कार्यक्रम में नर्सिंग छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें नृत्य, नाटक, गीत एवं पोस्टर मेकिंग आदि शामिल रहे।  कार्यक्रम में कॉलेज के समस्त शिक्षकगण, कर्मचारी, विद्यार्थी उपस्थित रहे। यह आयोजन न केवल एक उत्सव रहा, बल्कि नर्सिंग पेशे की गरिमा को और ऊँचाई देने वाला क्षण भी सिद्ध हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *