देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। देश के बड़े शहरों की तरह अब देहरादून में भी विश्व स्तरीय मैराथन दौड़ों का आयोजन हो सकेगा। वल्र्ड एथलेेटिक्स ने सरमंग देहरादून मैराथन (42.195 किमी) व हाफ मैराथन (21.0975 किमी) के मार्ग को सरटिफाई किया है। यह जानकारी सरमंग एडवेंचर टूर्स के संस्थापक अनिल मोहन ने दौरान दी है।
उन्होंने बताया कि हाफ मैराथन व फुल मैराथन के अलावा सरंगम देहरादून 10 किमी व 5 किमी की दौड़ के मार्ग को भी वल्र्ड एथलेटिक्स के द्वारा सरटिफाई किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि मैराथन मार्ग मालदेवता, सहस्त्रधारा रोड़ और अस्थल हेलीपैड रोड वल्र्ड एथलेटिक्स द्वारा आईडेंटिफाईड सरटिफाईड मेजरमेंट एक्सपर्ट आमिर सांडीवान द्वारा गत 21 फरवरी 2021 को नापा गया, जबकि 11 मार्च 2021 को सरमंग एडवेंचर टूर्स को सभी मैराथन दूरियों के वल्र्ड एथलेटिक्स इंटरनेशनल मेजरमेंट सर्टिफिकेट प्रदान किये गये।
उन्होंने बताया कि सरमंग मैराथ्न का आयोजन आगामी सितम्बर माह में किया जाएगा, जिसकी तिथि शीघ्र ही घोषित कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इन सर्टिफिकेट कोर्स (मार्ग) में दौड़ने वाले धावक यदि कोई वल्र्ड रिकार्ड बनाते है, तो वह वल्र्ड रिकार्ड में अंकित होने के लिए मान्य होगी। इस दौरान मनीष भट्ट, लोकेश सिंह, अनूप बिष्ट भी मौजूद रहे।