आपदा पीड़ितों एवं प्रभावितों की उपेक्षा के खिलाफ कांग्रेस करेगी उपवास: सुरेंद्र

Garhwalkavikas.com, देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर राज्य के आपदा पीडितों एवं प्रभावितों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए 28 अक्टूबर, 2021 को सचिवालय गेट के सामने एक दिवसीय सांकेतिक धरना-उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया है। धरना-उपवास में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत सहित वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि दिनांक 17, 18 एवं 19 अक्टूबर 2021 को उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न स्थानों में भीषण दैवीय आपदा आने के कारण कई लोेगों को अपनी जान से हाथ धोने पडे थे तथा जानमाल का भारी नुकसान हुआ था।

ज्ञातव्य हो कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह कुंजवाल, उपनेता प्रतिपक्ष श्री करण महरा एवं पूर्व विधायक श्री संजीव आर्य की कमेटी द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सघन दौरा कर स्थिति का जायजा लेते हुए सरकार से पांच दिन में दैवीय आपदा के पीडितों एवं प्रभावितों को राहत पहुंचाने की मांग की गई थी, परन्तु राज्य सरकार द्वारा पांच दिन का समय व्यतीत होने के उपरान्त भी किसी प्रकार की सुध नहीं ली गई है जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा दिनांक 28 अक्टूबर को धरना-उपवास के माध्यम से सरकार को जगाने का काम किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेतागणों द्वारा दैवीय आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सघन दौरा कर पीडितों एवं प्रभावितों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लेते हुए सरकार से मांग की गई थी कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों एवं प्रभावितों की शीघ्र सहायता के लिए प्रयास किये जांय परन्तु आपदा के 5 दिन के उपरान्त भी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाये हैं। जनहित के मुद्दों पर सोई हुई राज्य की भाजपा सरकार को जगाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राजधानी देहरादून में 28 अक्टूबर 2021 को प्रातः 11 बजे से सचिवालय गेट के सामने धरना-उपवास का आयोजन किया गया है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *