Garhwalkavikas.com, देहरादून। आप पार्टी ने आज उत्तराखंड चालक प्रकोष्ठ का गठन करते हुए पंकज अरोडा को इस प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया है। आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आप पार्टी बडी तेजी से अपने संगठन को मजबूत कर रही है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। इसी कडी में आज आप पार्टी ने सभी चालकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनके लिए नए प्रकोष्ठ का गठन किया है, जो प्रकोष्ठ आटो,टैक्सी ,मैक्सी आदि सभी चालक परिचालकों की समस्याओं का निदान करेगा।
उन्होंने कहा कि अपने हरिद्वार दौरे पर आए अरविंद केजरीवाल जी ने ऑटो चालकों से संवाद करते हुए यह संदेश दिया था कि आप पार्टी के लिए हर वर्ग बराबर है। दिल्ली में आप पार्टी ने ऑटो चालकों को कई तरह की सुविधाएं दी हैं जिससे ऑटो चालक आप की नीतियों से भली भांति परिचित हैं और आप की सरकार बनने पर इस पेशे से जुडे तमाम चालक परिचालकों को भी ऐसी ही योजनाओं से उत्तराखंड में भी लाभान्वित किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि आप पार्टी को छोडकर अन्य ऐसा कोई भी दल नहीं है जिसने ऑटो और टैक्सी चालकों के बारे में विचार किया हो। उन्होंने कहा कि जहां कोरोना काल के दौरान दिल्ली सरकार ने ऑटो चालकों को 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का काम किया तो वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड सरकार ने नाममात्र की सहायता चालक परिचालकों को दी।
उन्होंने बताया कि आप पार्टी जो भी वादे करती है उनको पूरा करके दिखाती है और इस प्रकोष्ठ के बनने से आप पार्टी सरकार बनते ही तमाम ऑटो और टैक्सी मैक्स चालकों को आप की सरकार बनते ही तमाम सुविधाएं दी जाएंगी ।