90 वर्ष से अधिक नागरिकों को 19 मार्च को सम्मानित करेगी दून सिख वेलफेयर सोसाइटी

देहरादून 08 फरवरी, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। दून सिख वेलफर सोसाइटी द्वारा 29 जनवरी 2023 को कहा गया था कि संस्था 90 वर्ष के सभी वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करेगी। अब संस्था द्वारा निर्णय लिया गया है कि ये सम्मान 15 मार्च 2023 तक जो विशिष्ट नागरिक (पुरूष या महिला)जो 90 वर्ष अथवा इस से अधिक आयु पूर्ण कर चुके हो उन सभी पुरूष अथवा महिला को 19 मार्च 2023 को श्री गुरु नानक वेडिंग पॉइंट सुभाष रोड पर सुबह 11.00 बजे सम्मानित किया जायेगा l

संस्था से जुड़े पदाधिकारियों ने सभी आदरणीय नागरिकों से अनुरोध किया जाता है कि आप अपनी आयु के प्रमाण पत्र के लिये अपने आधार कार्ड की एक कॉपी एवँ एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ एवँ पूरा पता अथवा कोई भी मोबाइल नम्बर हमारे लिखे पते पर 5 मार्च 2023 तक अवश्य भेज दे । 5 मार्च 2023 के बाद मिले पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। नाम, पता, आधार कार्ड एवँ एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सोसायटी के कार्यालय D-51, रेस कोर्स, देहरादून-248001 पर प्रेषित करे। अधिक जानकारी हेतु सोसाइटी के *संस्थापक अध्यक्ष सरदार कृपाल सिंह चावला मोबाइल नं 9719676253, अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह मदान मोबाइल नं 9896240311 एवँ सचिव कृष्ण कुमार अरोड़ा मोबाइल नं 7906600421* से सम्पर्क करें।

—————————————-
समाचारों के लिए इस न्यूज पोर्टल से भी जुड़े www.newsuklive.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *