देहरादून। प्रदेश में 769 स्कूल भवन जीर्णशीर्ण हालत में हैं। अभी सभी स्कूलों को समग्र शिक्षा अभियान में लाने के बाद केंद्र सरकार को इनके जीर्णोद्धार के लिए 21.88 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। प्रीतम सिंह पंवार के सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जैसे ही पैसा आ जाएगा, इनके जीर्णोद्धार की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह वन क्षेत्र में कोई स्कूल चल रहा है तो विधायक अपनी निधि से वहां टिन शेड बनाकर व्यवस्थाएं चला सकते हैं, फिलहाल शिक्षा विभाग इसके लिए पैसा नहीं दे सकता। विधायक नवीन दुम्का ने अपने क्षेत्र में ऐसे 16 स्कूल होने की बात कही थी, जो वन क्षेत्र में हैं और वहां व्यवस्थाएं बहुत खराब हैं। दुम्का ने कहा कि सरकार मदद करे तो वे अपनी निधि से भी यहां व्यवस्थाएं बना सकते हैं।