देहरादून। सहायक सेवायोजन अधिकारी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून ने अवगत कराया है कि कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग उत्तराखण्ड द्वारा राजय के निर्धन वर्ग(बीपीएल कार्ड धारी आर्थिक, सामाजिक, जातिगत गणना-2011 में वंचित वर्ग के परिवार के सदस्य) अथवा 2.50 लाख से कम वार्षिक आय प्रमाण-पत्र धारी अथवा खाद्य सुरक्षा योजना अन्त्योदय कार्ड धारक परिवारों के 18 से 25 वर्ष आयुसीमा तक के कम से कम इन्टरमीडिएट बेराजगार युवक/युवतियों को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, देहरादून के अधीन शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र देहरादून में बैंक, एस.एस.सी, एवं अन्य समान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु 15 दिसम्बर 2018 से निःशुल्क कोचिंग कक्षाएं आरम्भ की गयी हैं। उक्त परीक्षण 50 सीटें पूर्ण न हो पाने के कारण प्रवेश हेतु पंजीयन की तिथि 05 जनवरी 2019 तक बढा दी गयी है। उक्त प्रशिक्षण हेतु इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र से फार्म निःशुल्क प्राप्त कर 5 जनवरी 2019 तक समस्त अभिलेखों के साथ सेवायोजन कार्यालय देहरादून में जमा करें।