देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत ने राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति और कुलसचिवों से विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। विधानसभा स्थित कार्यालय में उन्होंने विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों की जानकारी ली। उन्होंने कुलपतियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 30 मार्च तक विश्वविद्यालयों में रिक्त शिक्षण और शिक्षणेत्तर पदों की विज्ञप्ति जारी करने के लिए कहा।
बैठक में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य तय समय पर पूरे किए जाएं। ताकि छात्र-छात्राओं को नए शैक्षणिक सत्र में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंदवर्द्धन, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओपी नेगी, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि के कुलपति डॉ पीपी ध्यानी, उच्च शिक्षा निदेशक अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।