देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने की तिथि 25 फरवरी कर दी गई है। पात्र छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) में 25 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने का यह अंतिम मौका होगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि इस संबंध में सभी स्कूल प्रबंधकों को सूचित कर दिया गया है। वहीं जिन छात्रों का आवेदन संस्थान ने रद किया है वे 25 फरवरी से पहले आवेदन पत्र को ठीक कर संस्थान से ऑनलाइन सत्यापन करा सकते हैं।