देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कोरोना के मामले सामने आने के बाद जनपद देहरादून के नगर निगम ऋषिकेश अंतर्गत स्थित मंडी परिसर को 24 जून तक के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी की और से आदेश भी जारी कर दिये गए हैं। आदेश में कहा गया हैं कि मंडी परिसर, ऋषिकेश में 17 जून से पूर्णत: लॉक डाउन रहेगा तथा सभी स्थानीय लोग, यथा आढ़ती, श्रमिक व कर्मचारी अपने-अपने घरों में क्वारेंटीन रहेंगे। इसके अलावा कई अन्य दिशा-निर्देश भी इस आदेश में दिये गए हैं।