165 को लगी कोविशील्ड वैक्सीन

गढ़वाल का विकास न्यूज, देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा , आढ़त बाजार, देहरादून के तत्वावधान में अयोजित कोविड -19 वैक्सीनेशन शिविर में 165 व्यक्तियों ने कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई।
गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा, आढ़त बाजार में प्रात:अरदास के पश्चात वैक्सीनेशन का कार्य आरम्भ हुआ लाज 18 +आयु एवं 45 +आयु वालों को 165 वैक्सीन लगाई गई l गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा के प्रधान स. गुरबक्श सिंह राजन एवं महासचिव स. गुलज़ार सिंह ने कहा कि दिनांक 19.8.2021 दिन वीरवार को भी प्रात:9.0 बजे से सांय 5.0 बजे तक वैक्सीनेशन होगा, उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाले को मास्क लगा कर आना होगा तथा सोशल डिस्टेंस बना कर रखना अति आवश्यक है l
शिविर में सहयोग करने वालों में प्रधान गुरबख्श सिंह राजन, महासचिव गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, चरणजीत सिंह चन्नी, अमरजीत सिंह छाबड़ा, सतनाम सिंह, मनजीत सिंह, एम डी, सी एम आई, डॉ. महेश कुड़ियाल, राजिंदर सिंह राजा, रविन्दर सिंह आनन्द, गगनदीप सिंह, कु. नीतू, कु. सुभाषनी, रणवीर कौर,अवनीत कौर, गजेंदर सिंह, जोगिंदर सिंह, बचन सिंह आदि शामिल हैँ l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *