देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। 13 मार्च को एतिहासिक श्री झण्डे जी का आरोहण होगा। इसी के साथ श्री झण्डे जी मेले का विधिवत शुभारंभ हो जाएगा। श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज की अगुआई में 13 मार्च शुक्रवार को 105 फीट ऊंचे झण्डे जी का अरोहण किया जाएगा। श्री दरबार साहिब मेला प्रबन्ध समिति के व्यवस्थापक श्री के0सी0 जुयाल ने बताया कि दरबार साहिब प्रबन्धन की ओर से संगतों के ठहरने की समूचित व्यवस्था कर ली गई है। श्री गुरु राम राय बिंदाल स्कूल, श्री गुरु राम राय तालाब स्कूल, श्री गुरु राम राय राजा रोड, श्री गुरु राम राय भण्डारी बाग स्कूल, श्री गुरु राम राय पटेल नगर स्कूल सहित श्री गुरु राम राय देहरादून की सभी शाखाओं में संगतों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा दून की सभी धर्मशालाओं में संगत के ठहरने का इंतजाम किया गया है। एक दर्जन छोटे बड़े लंगरांे की भी व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के अन्तर्गत 12 मार्च से मेला थाना शुरू हो जाएगा।