देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार अब सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रही है। इस बात के संकेत शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने पत्रकारों से वार्ता के दोरान दी।
उनियाल ने कहा कि कोरोना की रफ्तार कम करने के लिए प्रदेश सरकार 10 मई को बड़ा फैसला लेगी। विदित हो कि राज्य सरकार ने कोरोना मामलों को देखते हुए देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले समेत प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कोविड कर्फ्यू लगा रखा हैं, आगामी समयसीमा 10 मई को खत्म हो रही है।