देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। मशरूम के क्षेत्र में भी छात्र-छात्राएं अपना भविष्य बना सके इसके लिए श्री गुरू राम राय विश्वविद्यालय एक दिवसीय ’’मशरूम रोजगार मेले’’ का आयोजन करने जा रहा हैं। जिसमें प्रदेश भर की विख्यात मशरूम उत्पादन कंपनियाॅं प्रतिभाग करेंगी तथा साक्षात्कार के माध्यम से इच्छुक छात्र-छात्राओं का चयन करेगी।
विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो0 (डा0) यू0 एस0 रावत ने इसे विश्वविद्यालय की ओर से यह एक अनूठा प्रयास बताया है जिसके माध्यम से विभिन्न छात्र-छात्राओं को मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के सुनहरा अवसर मिलेगा। विश्वविद्यालय में मशरूम समन्वयक डा0 दीपक सोम ने जानकारी दी जो अभ्यार्थी इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेना चाहतें हैं वे विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.sgrru.ac.in में जाकर इसकी जानकारी पा सकतें हैं।