देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। होम क्वारेन्टाईन किये गये व्यक्तियों द्वारा निर्देशों का अनुपालन सही तरह से नहीं किये जाने को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी, डॉ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी करते हुए जन प्रतिनिधियो के साथ ही आम जनमानस से आग्रह किया कि होम क्वारेन्टाईन व्यक्तियों के नियमो का उलंघन करने या बाहर घूमते हुए नजर आने पर इसकी सूचना जनपद में बनाये गये कोविड 19 कंट्रोल रूम में दे। इस बाबत दूरभाष नंबर 2729250 एवं 2722142 भी जारी किया गया हैं।