हरिद्वार/देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। हिन्दी साहित्य भारती राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु कृत-संकल्प है। इस संकल्प में सहयोगी नवगठित जिला कार्यकारिणी हरिद्वार की परिचय बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुई।
यह आनलाइन बैठक प्रदेश अध्यक्ष डॉ बुद्धिनाथ मिश्र, केन्द्रीय महामंत्री तथा प्रदेश प्रभारी डॉ अनिल शर्मा जी, जिला अध्यक्ष अरूण शर्मा एवं जिला महामंत्री अलका शर्मा के संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारंभ प्रदेश मंत्री एवं वरिष्ठ साहित्यकार रामशंकर सिंह जी द्वारा स्वरचित वंदना की प्रस्तुति से हुई।
तदुपरांत हिन्दी साहित्य भारती के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रवींद्र शुक्ल द्वारा लिखित मातृवंदना अलका शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई। इसी क्रम में जिला अध्यक्ष अरूण शर्मा ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का परिचय कराते हुए अग्रिम गतिविधियों पर चर्चा करते हुए सभी को दिशा-निर्देशों के साथ शुभकामनाएं दी। सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सहयोग, समर्पण को प्रदर्शित किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय महामंत्री तथा प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड डॉ अनिल शर्मा जी द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिन्दी साहित्य भारती में ख्यातिलब्ध शिक्षाविद, भाषाविद और साहित्यकार एवं विभागीय प्राध्यापक हिन्दी को सम्मान दिलाने हेतु कृत-संकल्प होकर कार्य कर रहे हैं।
बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डॉ बुद्धिनाथ मिश्र ने डॉ अनिल शर्मा जी को हिन्दी साहित्य भारती की मेरूदंड बताते हुए आशा व्यक्त की कि जिला कार्यकारिणी हरिद्वार केंद्रीय नेतृत्व के दिशा-निर्देश में कार्य करते हुए श्रेष्ठता को प्राप्त करेगी। आगे डा मिश्र जी ने कहा जिला स्तर पर भी सभी कार्यकर्ता प्रतिभाशाली एवं योग्य है। अंत में हिन्दी के प्रचार-प्रसार हेतु सुझाव के साथ शुभकामनाएं प्रेषित की।
बैठक में प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहित ठाकुर ने तकनीकी व्यवस्थाओं को अंत तक बनाए रखाा। इस मौके पर मार्गदर्शन दर्शक नरेश राजवंशी जी जिला उपाध्यक्ष अरविन्द शर्मा,कमल कौशिक,, नवीन शरण निश्चल संयुक्त मंत्री डॉ कल्पना कौशिक जिला मंत्री डॉ विपिन यादव, डॉ ज्योति श्रीवास्तव, डॉ पारस चौधरी , कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत धीमान, अभय गौतम, अवनींद्र देव, संचित शर्मा, श्रद्धा शर्मा,कंमला भट्ट आदि मौजूद रहे। इसके अलावा जनपद में रहने वाले प्रदेश स्तर के कार्यकर्ता डॉ कलीराम भट्ट, पंकज त्यागी, सचिन प्रधान शामिल रहे।