हरिपुर बौर जलाशय को 13 डेस्टिनेशन चयन के तहत विकसित करने के निर्देश

रूद्रपुर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। प्रदेश के खेल एवं शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने हरिपुरा बौर जलाशय की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे सम्बन्धित अधिकारियो के साथ ली। उन्होने हरिपुर बौर जलाशय को 13 डेस्टिनेशन चयन के तहत विकसित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि हरिपुरा बौर जलाशय को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनाकर उसे देश व प्रदेश के मानचित्र पर लाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होने पर्यटन विभाग को गेस्ट हाउस का सौन्द्रयीकरण एवं आवश्यक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने बौर जलाशय तक पैदल मार्ग के सौन्द्रयीकरण हेतु मार्ग मे टाईल्स लगाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कार्यो मे गुणवत्ता होनी चाहिए। उन्होने विद्युत, पेयजल, शौचालय, सीसीटीवी कैमरे, वाहन पार्किंग व्यवस्था, एसडीआरएफ की टीम नियुक्त करने, जल पुलिस की व्यवस्था, मेडिकल सेंटर की व्यवस्था करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियो को दिये। उन्होने कहा कि जो भी कार्य किये जायेंगे वह अस्थाई रूप से किये जाए। उन्होने जिलाधिकारी को बौर जलाशय क्षेत्र मे हैली सुविधा का प्रस्ताव एवं रूद्रपुर से बौर जलाशय तक रोडवेज की बस संचालित करवाने के भी निर्देश दिये। उन्होने कहा आनेवाले समय में यह पर्यटन का बडा हब साबित होगा। इससे जहां पर्यटको का अधिक आवागमन होगा वही स्थानीय लोगो के रोजगार के अवसर भी बढेगें। आने वाली पीढी को एक अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध होगा। उन्होने कहा बौर जलाशय के अन्तर्गत जल क्रीडाये भी कराई जायेगी। जिससे देश के साथ-साथ विदेशो में भी बौर जलाशय को पहचान मिल सकें। उन्होने सम्बन्धित विभाग को हरिपुरा बौर जलाशय का वृहद रूप से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये।
बैठक मे एसएसपी बलिन्दरजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, बीसी त्रिवेदी, लाईजन आफिसर एसपीएस नेगी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *