हरिद्वार/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कोरोनावायरस की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जनपद हरिद्वार के नामित प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज के निजी सचिव ने दूरभाष पर जनपद के आला अधिकारियों को बताया कि सोमवार 11 बजे प्रेमनगर आश्रम में एक बैठक बुलाई है, जिसकी सूचना समस्त अधिकारियों को अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा द्वारा दी गई है।
अब सवाल यह उठता है कि जब कोरोनावायरस जैसे संक्रमण की रोकथाम में सोशल डिस्टेंसिंग फार्मूले का इस्तेमाल करने का आह्वान आमजन से किया जा रहा है तो ऐसे में इस तरह की बैठक में सभी अधिकारियों को प्रेम नगर आश्रम में बुलाना कहा तक उचित है? यदि आवश्यक है तो इस तरह की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से भी सोशल डिस्टेंस के फार्मूले का अनुपालन करते हुए की जा सकती थी। एक अोर जिम्मेदार अधिकारी जो जनहित में कार्य में लगे हैं उनको बैठक में बुलाना कहां तक उचित है जबकि पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए ही हरिद्वार के अधिकारियों से वार्ता की गई थी।