देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। सड़क हादसे में उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के छोटे बेटे अंकुर पांडेय की मौत हो गई है। इस हादसे में उनके एक साथी की भी मौत हो गई और एक अन्य कोमा में है। इधर, शिक्षा मंत्री छोटे बेटे अंकुर की पार्थिव देह देखकर वह दुख में डूब गए। उन्होंने खुद को संभालने की बेहद कोशिश की, लेकिन वह अपने आंसू नहीं रोक पाए।
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का छोटा पुत्र अंकुर पांडेय अपने साथी मुन्ना गिरी के साथ मंगलवार देर रात किसी वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गोरखपुर जा रहे थे। गाड़ी अंकुर ही चला रहे थे। बताया जाता है कि नेशनल हाईवे 24 पर ट्रक व वरना गाड़ी में जोरदार भिंडत हुई। हादसा फरीदपुर थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हुआ। इस भीषण हादसे में अंकुर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे में उनके एक साथी मुन्ना गिरी की भी मौत हो गई है। वहीं एक अन्य साथी पिंकू यादव अभी कोमा में है। अंकुर के शव को उनके निवास गूलरभोज (ऊधमसिंह नगर) लाया गया है। जहां श्रद्धांजलि देने वाले लोग पहुंचने लगे हैं। मृतक अंकुर अविवाहित थे। इधर, जवान बेटे की सड़क हादसे की खबर के बाद उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय टूट गए। वह तुरंत देहरादून से ऊधमसिंह नगर के गूलरभोज स्थित अपने आवास के लिए रवाना हो गए। सुबह करीब 10 बजे वह अपने आवास पहुंचे। जहां छोटे बेटे अंकुर की पार्थिव देह देखकर वह दुख में डूब गए। उन्होंने खुद को संभालने की बेहद कोशिश की, लेकिन एक पिता की आंखें सबकुछ बयां कर गईं।