सड़क क्षतिग्रस्त होने से अकबरपुर ऊद के ग्रामीण परेशान

लक्सर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। लक्सर क्षेत्र के गांव अकबरपुर ऊद के ग्रामीण इन दिनों गांव के मुख्य सड़क के टूटे होने से खासे परेशान हैं। गांव को मुख्य रूप से यही सड़क मेन रोड से जोड़ती है  इस सड़क को क्षतिग्रस्त हुए लगभग एक वर्ष से अधिक बीत गए हैं। लेकिन ना तो संबंधित अधिकारी और ना ही ग्राम प्रधान ने इसकी सुध ली है टूटी हुई सड़क की शिकायत ग्राम प्रधान व संबंधित विभाग को ग्रामीणों द्वारा कई बार की जा चुकी है। लेकिन संबंधित विभाग एवं प्रधान की लापरवाही के चलते ग्रामीण व राहगीर परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है की इस रास्ते पर दो स्कूल पड़ते है जिसमें  सैकड़ों की संख्या में  बच्चे पढ़ने जाते हैं बच्चो को टूटी सड़क पर बरसात में जलभराव होने पर भी इसी सड़क के रास्ते होकर गुजरना पड़ता है जिसके चलते अभिभावकों को बच्चो के साथ दुर्घटना होने की चिंता सताती रहती है। पिछले दिनों हुई बारिस के बाद तो मानो टूटी सड़क ने तालाब का रूप ले लिया है जिसके चलते आये दिन इस सड़क पर चलने वाले ग्रामीणों के साथ कोई ना कोई दुर्घटना हो रही है। ग्राम वासियों मुकेश, विनीत, सोराब, सतपाल, आदि ने बताया कि गांव की मुख्य सड़क पिछले एक वर्ष से भी अधिक समय से क्षतिग्रस्त हुई पड़ी है। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के टूटने की शिकायत ग्राम प्रधान को कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से की जा चुकी है। लेकिन बार- बार शिकायत करने के बावजूद उनके गांव की मुख्य सड़क को ठीक नहीं किया जा रहा है। सड़क के जगह- जगह से टूटे होने के चलते इसमें आए दिन लोग गिरकर घायल होते रहते है  उन्होंने बताया कि बरसात के बाद टूटी सड़क पर जलभराव के चलते गांव में बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है। जिससे ग्रामवासी भयभीत नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों की माने तो सड़क की दुर्दशा को लेकर बताया कि यदि सड़क का निर्माण जल्द नहीं कराया जाता तो संबंधित विभाग और ग्राम प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *