रुड़की/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन द्वारा सुलभ शौचालय काम्प्लेक्स का उद्घाटन मेयर गौरव गोयल, विधायक प्रदीप बत्रा तथा मुख्यमंत्री के सलाहकार ठाकुर नरेंद्र सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। सिविल लाइन स्थित इस शौचालय कांपलेक्स का उद्घाटन करते हुए अतिथिगणों ने कहा कि इसके बनने से लोगों को भारी लाभ होगा तथा जिस आधुनिकता का प्रयोग इसके निर्माण में किया गया है वह क्षेत्रवासियों के लिए बड़ा ही सुलभ वह अद्भुत है।उन्होंने कहा कि निशुल्क के बराबर इस शौचालय में लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर इसका निर्माण किया गया है,जिससे इन्हें अच्छे सुविधाओं का लाभ मिलेगा।इस अवसर पर नगर आयुक्त नूपुर वर्मा,सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, सुलभ नियंत्रल सतीश चंद्र पटेल,उदय कुमार सिंह, प्रभारी संजय कुमार,मृदुल कुमार,राकेश कुमार,संदीप कुमार,ब्रांड अंबेसडर अंजुम गौड़,मुमताज अब्बास नकवी,रीना अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।