देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोटद्वार की घटना को दुःखद बताते हुए कहा कि दोषियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा फास्ट ट्रैक मोड के तहत उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। मुख्यमंत्री ने शनिवार को पीड़िता के पिता से फोन पर वार्ता करते हुए कहा कि अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पीड़िता के परिजनों को हर संभव मदद की जाएगी।