सीएए कानून से किसी को डरने की आवश्यकता नहीं : प्रदीप बत्रा

रुड़की/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। नगर विधायक प्रदीप बत्रा का कहना है कि राष्ट्र और समाज हित में जब कोई बड़ा कदम उठाया जाता है, तो परेशानियों का होना स्वाभाविक है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जो बड़े-बड़े निर्णय ले रहे हैं वह राष्ट्रीय हितों से जुड़े हुए हैं।
सीएए कानून के बारे में नगर विधायक प्रदीप बत्रा का उनका कहना है कि यह कानून नागरिकता देने का कानून है छीनने का नहीं।इस कानून से किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है। नगर विधायक प्रदीप बत्रा का कहना है कि वह नगर क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत है। उनके सफल प्रयासों से ही नगर के सौंदर्यकरण आदि अन्य तमाम विकास के कार्यों को गति दी जा रही है। नगर की जनता को हितों को ध्यान में रखकर ही कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। नगर की जनता ने उन्हें तीसरी बार प्रतिनिधित्व देकर उनके सिर पर जो एहसान का टोकरा रखा है, उसका बदला वह नगर की जनता की सेवा करके तथा नगर को विकास के नए आयाम देकर उतार रहे हैं। आम आदमी से कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग आज उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गए हैं तथा उनके द्वारा संपन्न कराए जा रहे हैं विकास कार्यों में बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *