देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला पावन प्रकाश पर्व को समर्पित 80 श्री सहज पाठों की आरम्भता संगत ने मिलकर की। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढत बाजार में आयोजित कार्यक्रम प्रातः नितनेम के पश्चात भाई गुरदयाल सिंह ने शब्द “सब ते वड्डा सतगुर नानक जिन पत राखी मेरी” का गायन कर संगत को निहाल किया ।
उत्तराखंड सहज पाठ संयोजक भाई दिलबाग सिंह ने कहा कि जगत गुरु गुरुनानक देव जी के 550 साला पावन प्रकाश पर्व पूरे संसार में गुरु नानक नाम लेवा संगत पूरे उत्साह एवं श्रद्धा पूर्वक मनाने का प्रयास कर रही है। इसी संदर्भ में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढत बाजार में भी गुरु नानक देव जी के 550 साला पावन प्रकाश पर्व की आरम्भता संगत द्वारा सामूहिक सहज पाठ करके जिनके भोग गुरु नानक देव जी के 550 साला पावन प्रकाश पर्व पर डाले जायेंगे। संस्था अमृत सर ने सहज पाठों के लिए संचियों की निस्वार्थ सेवा की है।
इस अवसर पर प्रधान राजेन्द्र सिंह राजन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिनदर सिंह छाबड़ा, मनजीत सिंह, सतनाम सिंह, चरनजीत सिंह, देवेन्द्र सिंह विन्द्रा, हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह, जसमीत सिंह, इन्द्र जीत सिंह, जे एस कुकरेजा, दीदार सिंह, राजेन्द्र सिंह राजा, ईश्वर सिंह उपस्थित थे। मंच संचालक सेवा सिंह मठारू ने किया। कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गूरु का लंगर छका।