सांसद आदर्श ग्राम योजना: ग्राम सुनोली वर्ष 2019-24 के लिए चयनित

ग्राम पंचायत सुनोली को आदर्श ग्राम बनाने हेतु बैठक/कार्यशाला का किया गया आयोजन
अल्मोड़ा/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। सांसद अजय टम्टा द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत ग्राम सुनोली विकासखण्ड ताकुला का चयन वर्ष 2019-24 के लिए किया गया है। ग्राम पंचायत सुनोली को आदर्श ग्राम बनाने हेतु आज सभी विभागीय अधिकारियों की एक बैठक/कार्यशाला का आयोजन ग्राम पंचायत में किया गया। इसमें समस्त विभागीय अधिकारियों द्वारा अपनेअपने विभागों की जानकारी उपस्थित ग्राम पंचायत निवासियों को दी गयी।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल ने उपस्थित लोगो को पूरी योजना की जानकारी देते हुए बताया कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत सामाजिक, आर्थिक व मानव विकास किया जाना है। इसके अन्तर्गत घरघर जाकर प्रचारप्रसार आदि किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत गाॅव के आवास विहीनो को आवास की सुविधा, पेयजल की सुविधा व युवाओं को कौशल विकास की योजना तैयार कर उसे क्रियान्वयन किया जायेगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोषण सम्बन्धी जानकारी व प्रतिरक्षण आदि के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गैर शौचालय वाले परिवारों की पहचान करते हुए उन्हें शौचालय दिया जाना, मवेशी आधारित आजीविका, पशुपालन के नये तरीके उत्पादों की गे्रडिंग, लघु उद्योग व ईको टूरिज्म, प्रधानमंत्री जनधन योजना के अन्तर्गत लाभन्वित करना, समय से राशन वितरण पर लोगो को जागरूक करते हुए उपरोक्त कार्यों को किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामवासियों से सहयोग की अपील करते हुए आदर्श ग्राम की ओर अग्रसर होने की अपील की। उन्होंने बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जिसमें समग्र विकास, सामाजिक आर्थिक, वैयक्तिक व पर्यावरणीय विकास के मानको के अनुरूप विकास के गैप (अन्तर) को पूरा करने हेतु सभी विभागों द्वारा ग्राम विकास योजना (वी0पी0डी0) तैयार की जायेगी। वर्ष 2024 तक ग्राम पंचायत को माडल ग्राम पंचायत बनाने का उददेश्य रखा गया है। इस अवसर पर परियोजना निदेशक नरेश कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी टी0एन0 पाण्डे, सहायक निबन्धक सहकारिता राजेश चैहान, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दीपांकर डेनियन, खण्ड विकास अधिकारी ताकुला किशन राम आर्या, सहायक अभियन्ता ग्राम विकास वीर सिंह, प्रधान श्रीमती मीना देवी के अलावा समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *