देहरादून। शिक्षको के लिये अच्छी खबर है। प्रदेश की त्रिवेन्द्र सरकार ने अतिथि शिक्षको को तोहफा देते हुए 253 संविदा शिक्षको की अगले शैक्षिक सत्र 2018-19 के लिए संविदा अवधि बढ़ा दी है।
नए शैक्षिक सत्र में सरकारी डिग्री कॉलेजों को शिक्षकों की कमी से जूझना नहीं पड़ेगा। दूरदराज के कॉलेजों में पठन-पाठन दुरुस्त करने में योगदान दे रहे इन शिक्षकों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। प्रदेश में सरकारी डिग्री कॉलेजों में कार्यरत 253 संविदा शिक्षकों को अगले शैक्षिक सत्र के लिए सरकार ने सेवा विस्तार दिया है। राज्य के दूरदराज के कॉलेजों में शिक्षकों की कमी दूर करने को सरकार ने संविदा शिक्षकों की नियुक्ति की है। इन शिक्षकों की नियुक्ति यूजीसी के नए नियमों के मुताबिक की गई है।