समस्या समाधान को हेल्पलाइन नम्बर का करें प्रयोग

हरिद्वार/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। हरिद्वार जनपद में कोरोनो संक्रमण के दौरान राशन कार्ड धारकों को खाद्यान प्राप्ति, असंगठित क्षेत्र के बेरोजगार हुए श्रमिकों, घुमंतो साधुओ के लिए जिला प्रशासन द्वारा पके हुए भोजन वितरण की व्यवस्था की गयी है। पशुपालकों एवं आवारा पशुओं के चारातथा विद्युत विभाग, पेयजल सम्बंधी समस्या के लिए भी जिलाधिकारी हरिद्वार रविशंकर द्वारा हेल्पलाइन कंट्रोल रूम के माध्य से समाधान किया जा रहा है खाद्यान आपूर्ति सम्बधि शिकायतहेतु हेल्पलाइन नम्बर 01334-255125 तथा कोई भी पशुओं सम्बधित अपनी समस्याओं शिकायतों को लेकर हेल्पलाइन नम्बर 01334-239978, किसानों से सम्बंधित शिकायतों के लिए 01334-239034 विद्युत सप्लाई समस्या हेतु 9412073824, टोल फ्री 1912, उद्योग विभाग सम्बंधी शिकायत के लिए 01334-235010, 9897059100, 9458946719 पर फोन कर निवारण करा सकते हैं। यह सभी नम्बर चैबीसघंटे रात दिन संचालित किये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *