हरिद्वार/ देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। सब मिशन आँफ कृषि यन्त्रीकरण योजना 2019-20 के अन्तर्गत कृषक समूह लक्सर ग्राम लक्सर को अनुदान पर *कस्टम हायरिग सेन्टर योजना* के अन्तर्गत उपलब्ध कराये गए कृषि यन्त्रों का सत्यापन ग्राम लक्सर न्याय पंचायत अकौडाकला विकास खंड लक्सर में कृषक नकुल कुमार पुत्र कुशल पाल सिह *अध्यक्ष*, अश्विनी कुमार पुत्र शिशुपाल सिह *सदस्य*, सत्य जीत पुत्र महावीर सिह *सदस्य* व खेम सिह पुत्र श्री भोपाल सिह *सदस्य* समूह ने रोटावेटर, ट्रेक्टर एवं बहु फसली थ्रैशर यंत्र क्रय किये थे, जिनका सत्यापन किया गया। समूह ने 10 लाख के यन्त्र लिए थे जिस पर *कृषि विभाग ने डी वी टी के माध्यम से 4 लाख का अनुदान दिया था।* सत्यापन के समय सहायक कृषि अधिकारी अमित कुमार उपाध्याय एवं श्री राकेश कुमार शर्मा तथा समूह के अध्यक्ष साथ थे।
अध्यक्ष ने अवगत कराया कि थ्रैशर से इस सीजन में 100 कुन्तल गेहूँ किराऐ के रूप में प्राप्त हुआ है। जुताई की सीजन में रोटावेटर से जुताई का कार्य करेंगे। समूह अध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि वह पंजिका में समस्त यंत्रों को किराये पर देने का विवरण अवश्य रखे। कस्टम हायरिग सेन्टर पर उपलव्ध यंत्रो एवं उनके किराए की दर तथा अध्यक्ष का मोबाइल नम्वर सार्वजनिक स्थानो पर वाल पेन्टिग कराना सुनिश्चित करें जिससे अधिक लोग योजना का लाभ प़ाप्त कर सकते हैं।