देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। शिवसेना व्यापार प्रकोष्ठ के जिला प्रमुख विशाल बेदी एवं जिला वरिष्ठ उप प्रमुख शिवम गोयल के संयुक्त नेतृत्व में शिवसैनिको नेs अलग-अलग क्षेत्रों में सैनेटाइज किया गया।
विशाल बेदी ने बताया कि आज कांवली रोड खुडवुडा, शिवाजी मार्ग, गोविन्दगढ़ आदि क्षेत्रों में शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा सैनेटाइज किया गया उन्होने बताया कि आगे भी अलग-अलग से भी अभियान जारी रहेगा। इसके अलावा शिवम गोयल ने बताया कि समाज सेवा का दूसरा नाम शिवसेना हैA लाकडाउन के तहत आज भी शिवसेना us जरूरतमन्दों को राशन वितरण, भोजन व दैनिक उपयोग की वस्तुएं उपलब्ध करायीA इस अभियान में मीनू बेदी, वैणीराम उनियाल, रेखा मित्तल, रोहित बेदी, अमित कर्णवाल, मनोज सरीन, विजय गुलाटी प्रमुख रूप से अपना सहयोग दिया।