शिक्षक, बच्चों को सिखाएं वैज्ञानिक व तकनीकी गुर : राज्यपाल

विद्यार्थियों की रचनात्मक क्षमता बढ़ाने की जरूरत, परिषदीय परीक्षा 2019 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं सम्मानित
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि शिक्षकों को विद्यार्थियों को रचनात्मक तथा नया सोचने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच तथा तकनीकी के प्रति लगाव उत्पन्न करना जरूरी है।
राज्यपाल का कहना था कि यदि समाज की प्रत्येक बालिका शिक्षित हो गयी तो भविष्य में पूरा समाज शिक्षित हो जाएगा। किसी समृद्ध समाज की आधारशिला में महिलाओं का योगदान होता है। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों को चाहिये कि वे विद्यार्थियों को रचनात्मक तथा नया सोचने हेतु प्रोत्साहित करें। विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने के लिये प्रोत्साहित करना चाहिए। उनके अंदर वैज्ञानिक सोच तथा तकनीकि के प्रति लगाव उत्पन्न किया जाना जरूरी है। शिक्षकों को लगातार स्वयं को अपडेट रखना चाहिए। राज्यपाल राजभवन में उत्तराखण्ड परिषदीय परीक्षा 2019 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र.छात्राओं तथा उत्कृष्ट विद्यालयों को गवर्नर्स अवार्ड 2019 से सम्मानित करने के मौके पर बोल रही थी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को समाज के सफल लोगांे से सीख और प्रेरणा लेकर अपनी अलग पहचान बनाने का प्रयास करना चाहिये। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ समाज और देश के प्रति भी जागरूक होना जरूरी है। प्राकृतिक सम्पदा को बनाये रखना भी हमारा कत्र्तव्य है।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुये कहा कि अपने तथा अपने भाई-बहनों, माता-पिता के जन्मदिन पर एक-एक पेड अवश्य लगायें और आजीवन उसकी देखभाल करें। लोगों को जल संचय और जल संरक्षण के लिये जागरूक करें। अपने गाँव, मोहल्ले, स्कूल में स्वच्छता अभियान चलायें। विद्यार्थियों को स्कूली जीवन से ही जैविक खेती के बारे में जागरूक किया जाना चाहिये। युवाओं को पर्यटन क्षेत्र में कैरियर हेतु कौशल विकास के प्रशिक्षण को प्रोत्साहित किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि पुरस्कृत विद्यार्थियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पर्यावरण, जल-संरक्षण का ब्राण्ड एम्बैसडर बनना चाहिये। उच्च शिक्षा मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुधार व विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु निरन्तर प्रयासरत है। राज्य सरकार की सुपर-30 व एनडीए परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोंचिग की योजनाएं सफल रही हैं। सचिव विद्यालयी शिक्षा डा0 आर मीनाक्षी सुन्दरम ने कहा कि राज्य परीक्षा बोर्ड से पढ़ने वाले विद्यार्थी किसी से भी कम नहीं है। परिश्रम व लगन से विद्यार्थी कोई भी लक्ष्य पा सकते हैं।


इन्हे किया गया सम्मानित
हाईस्कूल परीक्षा 2019 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कु0 अनन्ता सकलानी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अर्पित बडथ्वाल तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कु0 सुरभि गहतोड़ी को ‘‘गवर्नर्स अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया।
इण्टरमीडिएट परीक्षा, 2019 में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु कु0 उन्नति रावत, कु0 वैशाली तोमर, कु0 आरती, कु0 अकिता पंत, दीक्षित चैहान, विवेक सैनी, दीपक सिंह गड़िया, अभिषेक सिंह, संस्कृत परीक्षा, 2019 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु विमल तिवारी, शुभम पाण्डे, रवि जोशी को सम्माानित किया गया।
उत्कृष्ट राजकीय विद्यालयों में राजकीय इण्टर काॅलेज, धूमाकोट पौडी गढ़वाल, राजकीय इण्टर काॅलेज, रातिर केटी बागेश्वर तथा राजकीय इण्टर काॅलेज, कोचियार, पौड़ी गढ़वाल को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *