शिक्षकों की व्यवस्था करने की फरियाद

देहरादून। प्रदेश में मास्टरों की कमी का असर दिखने लगा है। सेवानिवृत्ति व अतिथि शिक्षकों की सेवाएं समाप्त हो जाने से स्कूलों के संचालन में आ रही दिक्कतों को देखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारियों ने अपने जनपद की मांग के अनुरूप शिक्षक उपलब्ध कराने को कहा है। मुख्य शिक्षा अधिकारियों की ओर से मंडलीय अपर निदेशकों व मुख्यालय पर बैठे अधिकारियों के सामने अपने जिलों की मांग रखी गयी है। स्कूलों के ब्योरे के साथ ही एलटी शिक्षक उपलब्ध कराने की सीईओ की मांग से यह स्पष्ट हो गया है कि अतिथि शिक्षकों की कमी से व्यवस्था में दिक्कतें आने लगी हैं। हालांकि मुख्य शिक्षा अधिकारियों ने यह मांग एलटी शिक्षकों की चयन प्रक्रिया को देखते हुए की है, ताकि उनके जनपदों में शिक्षकों की कमी पूरी हो जाए। एलटी के लिए 1270 शिक्षकों की चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में है और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग फाइनल मेरिट बनाने के काम में लगा हुआ है। शिक्षकों की कमी के चलते मुख्य शिक्षा अधिकारियों पर भारी दबाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *