देहरादून। शासन ने कई पेयजल योजनाओं के लिए वित्तीय स्वीकृति दे दी है। स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन के तहत जहां कई योजनाओं में राज्यांश के रूप में धनराशि जारी की है, वहीं हैंडपंपों की मांग पूरी करने के लिए ऊधमसिंहनगर व देहरादून के लिए भी धनराशि जारी की है। स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन (ग्रामीण) के तहत स्वजल परियोजना में पूर्व में जारी आदेशों के तहत दिये गये केंद्रांश 1660.27 लाख के सापेक्ष राज्यांश के रूप में 184.47 लाख रुपये व अवशेष राशि 72 हजार भी रिलीज करने के आदेश जारी कर दिये हैं। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के लिए केंद्रांश 29260.74 लाख के सापेक्ष राज्यांश के रूप में स्वजल परियोजना को 32.51 लाख रुपये जारी कर दिये हैं। इस धनराशि का व्यय भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप करना होगा। हैंडपंपों के लिए पेयजल निगम की मांग पर 20 नग हैंडपंपों के लिए पूर्व में स्वीकृत 55.38 लाख की राशि को घटाकर कम करते हुए 32.05 लाख रुपये जारी किये गये हैं। इसका उपयोग इसी वित्त वर्ष में करने को कहा गया है। इसके साथ ही ऊधमसिंहनगर के नानकमत्ता क्षेत्र में हैंडपंपों के लिए 12.40 लाख रुपये जारी किये गये हैं। हैंडपंपों की स्थापना के लिए शासन ने कई शत्रे भी लगायी हैं। जिलाधिकारी की संस्तुति लेना आवश्यक होगा और जनता को अधिक से अधिक लाभ मिलने वाले स्थानों का चयन करना होगा। तकनीकि स्वीकृति के बिना व विवादग्रस्त क्षेत्र में हैंडपंप नहीं लगाये जा सकेंगे।