देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्पादन हेतु नियुक्त विभिन्न विभागों के कुल 3058 कार्मिकों को डाॅ दिनेश चैहान, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/राज्य प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा अलग-अलग स्थानों पर प्रशिक्षण दिया गया है, जिसमें एसडीआरएफ के 250, पीआरडी/होमगार्ड के 70, सिविल डिफेंस के 48, सफाई कर्मी/सैनिटेशन कर्मी 70, वाहन चालक 30, रेडक्रास के 10, नगर निगम के कर्मचारी 30, स्वाथ्य विभाग के चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ एवं आशा, ए.एन.एम 2500, लो.नि.वि, आपदा प्रबन्धन, आयुष विभाग, सिंचाई, मीडिया, वैटीनरी, जिलाधिकारी कार्यालय स्टाफ 50 कार्मिर्को को प्रशिक्षण किया गया।
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु विभिन्न स्तरों पर की गयी अधिकारियों/कर्मचारियों की तैनाती
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु विभिन्न स्तरों पर अधिकारियों/कर्मचारियों की तैनाती की गयी है, जिसमें विभागीय कार्यों के सम्पादन के लिए कार्यरत क्षेत्रीय कर्मचारी भी सम्मिलित हैं। ऐसे अधिकारियों /कर्मचारियों को किसी भी प्रकार के संक्रमण से सुरक्षा के लिए प्रत्येक कार्मिक के पास मास्क, सैनेटाईजर एवं दस्ताने उपलब्ध हों तथा उनको कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव सम्बन्धी प्रारम्भिक प्रशिक्षण भी दिया गया हो। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी कार्यालयाध्यक्षों को अपने-अपने विभाग के अन्तर्गत क्षेत्रीय स्तर पर तैनात अधीनस्थ कार्मिकों को मास्क व सैनेटाईजर की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर किया गया सब्जियों का विक्रय
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर जिला पूर्ति विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों यथा दीपनगर, डालनवाला, गुरूद्वारा रेसकोर्स देहरादून, लक्खीबाग, रिस्पना, बिंदाल, गोविन्दगढ, खुड़बुड़ा, नालापानी चैक, डिफेंस कालोनी, चन्दननगर, जाखन, लाडपुर तथा अधाईवाला आदि क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा अधिकृत मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 74.24 क्विंटल सब्जियों का विक्रय किया गया। इसी क्रम में कल 07 अपै्रल 2020 को प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक मोबाईल वैन के द्वारा उपरोक्त क्षेत्रों के अतिरिक्त प्रेमनगर, आरकेडिया, बनियावाला, कैलाशपुरी एवं जाखन आदि क्षेत्रों में भी 20 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ती दरों (मण्डी थोक दरों) पर सब्जी, फल आदि का विक्रय किया जायेगा।