देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने दिल्ली में विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। इस दौरान अग्रवाल ने मंत्रियों से उत्तराखंड के विकास में सहयोग मांगा। अग्रवाल ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक , ग्रामीण विकास, पंचायती राज स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री नरेन्द्र तोमर व स्वास्य राज्य मंत्री अश्वनी चौबे से मुलाकात की। उन्होंने उत्तराखंड के विकास में सहयोग देने के लिए र्चचा की। विधानसभा अध्यक्ष ने विकास की योजनाओं में अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने की बात कही। अग्रवाल ने मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को हरिद्वार लोकसभा से जीत की बधाई भी दी। उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों को उत्तराखंड आने का न्योता भी दिया।