CM ने जनपदवार समन्वयक के रूप में हरिद्वार में रविन्द्र दत्त, सलाकार (IT) को किया नामित
हरिद्वार/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। राज्य सरकार के 03 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर विधानसभावार आयोजित ‘‘विकास के तीन साल: बातें कम काम ज्यादा’’ कार्यक्रम को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से 18 मार्च को प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में सम्बन्धित विधान सभा क्षेत्र के विधायक (यदि विधायक, मंत्री है तो मंत्री) जो इस आयोजन समिति के अध्यक्ष है इस कार्यक्रम को व्यापक/सफल बनाये जाने हेतु सरकार के सहभागी के रूप में कार्यरत विभिन्न दायित्वधारियों/महापौरो/जिला पंचायत अध्यक्षों/नगर पालिका अध्यक्षों एवं अन्य महानुभावों द्वारा विधानसभावार इस कार्यक्रम में आयोजन समिति के उपाध्यक्ष के रूप में सहभागिता किये जाने के मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिये गये। कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने प्रत्येक जनपद में समन्वयक नामित किये है। विकास के 3 साल बातें कम काम ज्यादा की थीम पर आयोजित कार्यक्रम हेतु जनपदवार समन्वयक के रूप में हरिद्वार में रविन्द्र दत्त, सलाकार (आई.टी) को नामित किया है।