देहरादून। जिला वालीबॉल एसोसिएशन की आम बैठक में वार्षिक कलेंडर जारी किया गया। 13 अक्टूबर से जनपद की प्रतियोगिताएं आरंभ होंगी। सोमवार को चकराता रोड स्थित होटल में आम बैठक का आयोजन किया गया। इसमें एसोसिएशन सचिव सचिन सेमवाल ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। इससे ध्वनिमत से पारित किया गया। कोषाध्यक्ष हरीश भट्ट ने वार्षिक लेखा जोखा रखा। जिला पौड़ी वालीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सेवा सिंह मठारू की अध्यक्षता में हुई बैठक में सीनियर जिला वालीबाल प्रतियोगिता झाझरा में नेहरू क्लब के अनुरोध पर 13 व 14 अक्टूबर, जूनियर वालीबॉल प्रतियोगिता तुलाज इंटरनेशनल में 16 व 17 अक्टूबर, सब जूनियर प्रतियोगिता 17 व 18 नवम्बर तथा यूथ वालीबॉल प्रतियोगिता 24 व 25 नवम्बर को परेड ग्राउंड के वालीबॉल कोर्ट में होगी।जिला सचिव सचिन सेमवाल ने कहा कि जिले की सभी यूनिट समय पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। बैठक में सतेंद्र पंवार को खेल प्रकोष्ठ कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर खुशी जाहिर की गई। इस अवसर पर सचिन सेमवाल, सतेंद्र पंवार, हरीश भट्ट, देवराज, विनोद डंगवाल, गजे सिंह, नीतिन वालिया, अजय उनियाल, संदीप शर्मा व आनंद शर्मा आदि मौजूद रहे।