देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को डोईवाला में बार ऐसोसिएशन डोईवाला के वकीलों के लिए चैम्बरों का उदघाटन किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगो ने सिविल जज जूनियर डिवीजन डोईवाला कोर्ट स्थापना के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता को सस्ता व त्वरित न्याय सुलभ कराने में अधिवक्ताओं का बड़ा योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि डोईवाला में सिविल जूनियर डिविजन की स्थापना से स्थानीय जनता को सुविधा होगी। इस अवसर पर विधायक गणेश जोशी भी उपस्थित थे।